वो 16 साल से अपने ही बाल खाए जा रही थी, डॉक्टर ने पेट से एक किलो का गुच्छा निकला
बरेली। जिले के ग्रामीण क्षेत्र करगैना (थाना सुभाषनगर) की रहने वाली 21 साल की एक युवती के पेट से डॉक्टर ने ऑपरेशन कर एक किलो वजन के बालों का गुच्छा निकाला है।
यह युवती लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी। लड़की के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सीटी स्कैन कराने पर पेट के अंदर डॉक्टरों को ऐसी चीज दिखाई दी कि उनके होश ही उड़ गए। जिला अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर अलका शर्मा डॉक्टरों की टीम ने पूरी सूझबूझ के साथ सफल ऑपरेशन कर पेट से बालों का गुच्छा निकाल दिया।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की पांच-सात साल की आयु रही होगी, तभी से चोरी- छिपे अपने सिर के बाल नोचकर खा जाती थी। उसे पता था कि ऐसा करना अटपटा है, फिर भी एकांत मिलते ही हाथ सिर पर पहुंच जाता था। ऐसा 16 साल से होता आ रहा था। बाद में पेट में तेज दर्द होने लगा और युवती को अस्पताल लाया गया।
डाक्टरों ने बताया कि मानसिक बीमारी ट्राइकोफेजिया के कारण उनकी बेटी अब तक एक किलो बाल खा चुकी थी। बालों के इस गुच्छे को आपरेशन कर निकाल दिया मगर, मानसिक बीमारी से निजात के लिए मनोचिकित्सक उसकी काउंसिलिंग जारी रखेंगे।
सर्जन डा. एमपी सिंह ने बताया कि पेट में गुच्छा ट्राइकोफेजिया बीमारी का संकेत दे रहा था, इसलिए लड़की से कई चरण में बातचीत की गई। मनोचिकित्सक डा. आशीष कुमार, डा. प्रज्ञा माहेश्वरी ने काउंसिलिंग की। तब उसने स्वीकारा कि पांच वर्ष आयु से उसे अपने सिर के बाल खाने की लत लग गई थी।
What's Your Reaction?