श्री दरियानाथ मंदिर में शंखाढाल कार्यक्रम कल से, सीएम योगी 26 को आएंगे

आगरा। राजामंडी स्थित श्री दरियानाथ मंदिर में 25 और 26 मार्च ब्रह्मलीन संत योगी सिद्धनाथ महाराज के शंखाढाल कार्यक्रम में देश भर के संतों का समागम होगा। नाथ सम्प्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को इस आयोजन में भाग लेंगे। इसी दिन धर्म सभा भी होगी। 

Mar 24, 2025 - 22:10
 0
श्री दरियानाथ मंदिर में शंखाढाल कार्यक्रम कल से, सीएम योगी 26 को आएंगे
श्री दरियानाथ मंदिर, राजामंडी में सोमवार को शंखाढाल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते महंत योगी दीदारनाथ महाराज एवं अन्य।

-देश भर के दो से ढाई हजार साधु संन्यासी राजामंडी के इस मंदिर में, 26 को धर्म सभा भी होगी

श्री दरियानाथ मंदिर के महंत योगी दीदारनाथ महाराज ने आज पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री दरियानाथ मंदिर, राजामंडी अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा गोरखपुर से संबद्ध है। दो दिन के शंखाढाल कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी पीर बालकनाथ जी महाराज, महंत पीर योगी शेरनाथ महाराज भी भाग लेंगे।

महंत योगी दीदारनाथ ने बताया कि कार्यक्रम में 12 के रमतो के महंत योगी कृष्णनाथ महाराज तपस्वी, 18 के रमतो के महंत योगी समुंदर नाथ महाराज भी मौजूद रहेंगे। शंखाढाल पूजा 18 के पूर्व महंत सोमवरनाथ महाराज द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में नाथ सम्प्रदाय के सम्पूर्ण भारतवर्ष के दो से ढाई हजार साधु सन्यासी भाग लेंगे।

सम्पूर्णानंद और पियूष श्रीवास्तव ने बताया कि श्री दरियानाथ मंदिर 500 वर्ष पुराना है। यहां अनेकों साधु सन्यासियों ने तपस्या की है। सिद्धनाथ महाराज 15 वर्ष तक इस मंदिर के महंत रहे। उन्होंने बताया कि शंखाढाल कार्यक्रम के बाद महंत योगी दीदारनाथ महाराज के शिष्य सुरवीर सिंह का जनेऊ संस्कार भी होगा।

प्रेसवार्ता के मौके पर सूरवीर सिंह, आलोक खंडेलवाल, गणेश भारद्वाज, सौरभ तिवारी, मीडिया समन्वयक भूपेश कालरा, केके अग्रवाल, मन्नू महाराज, सत्यवीर चाहर, अजय राजपूत, अरुण सिंह, ललित शर्मा, सुरेश शर्मा, तरुण सिंह, ऋषि तिवारी और शिवा खंडेलवाल आदि भी मौजूद थे।

SP_Singh AURGURU Editor