महाकुम्भ में बाबा श्रीमनःकामेश्वर के शिविर में पहुंचे शारदा पीठ के शंकराचार्य
आगरा। प्रयागराज महाकुम्भ में आज सायं श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के शिविर में श्री शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज का आगमन हुआ। महंत योगेश पुरी ने पादुका पूजन कर शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत योगेश पुरी के साथ स्वामी सदाशिव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने भी शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।
-हर रोज पहुंच रहे विशिष्टजन, श्रद्धालु बाबा का रुद्राभिषेक भी कर रहे
विहिप के अंतराष्ट्रीय संरक्षक बड़े दिनेश जी और अंतरराष्ट्रीय कथाव्यास आचार्य श्री सलिल कृष्ण भी बाबा मनःकामेश्वर के दर्शन के लिए शिविर में पहुंच चुके हैं। मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने सभी को शॉल ओढ़ाकर बाबा का श्रीचित्र भेंट किया।
शिविर में ठहरे विजय गोयल (स्पीड कलर लैब) ने सभी विशिष्ट जनों को शिविर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। प्रयागराज में रह रहे आगरा के निवासी भी नियमित दर्शन को शिविर में पधार रहे हैं। भक्तों द्वारा नियमित रूद्राभिषेक भी किया जा रहा है।
महाकुंभ में श्रीमनः कामेश्वर मंदिर मठ का शिविर संगम स्थल प्लाट नंबर 50, सेक्टर 9 में लगा है। शिविर को 100 गुना 150 वर्गफीट में तैयार किया गया है। शिविर में 50 बिस्तर की डोरमेट्री के साथ बाबा का भव्य मंदिर भी है।
सत्संग हॉल में मंदिर के श्रीमहंत योगेश पुरी विराजमान हैं और यहीं संत− महात्माओं के बैठने के स्थान के साथ आध्यात्मिक परिचर्चा होती है। भोजनालय भी बनाया गया है। 20 से 25 सेवायत हर समय उपस्थित हैं। इसके साथ ही आगरा के चिकित्सकों का दल भी समय− समय पर अपनी सेवाएं दे रहा है।
What's Your Reaction?