गुजरात से आए जत्थे ने की श्रीकृष्ण गौशाला में गौ सेवा
आगरा। साईं लीलाशाह भगवान के निर्वाण स्थल पालनपुर (गुजरात) से साईं भक्तों का एक जत्था आज शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचा।
जत्थे में शामिल सदस्यों ने साँई की पावन कुटिया के दर्शन कर गौमाता को हरा चारा खिलाया और गौमाता का पूजन किया।श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी ने सभी को गौशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी व साँई के दृष्टांत बताते हुए साँई चरणों में दो भजन पेश किए।
गौशाला कमेटी की ओर से गिरधारी लाल भगत्यानी, समाजसेवी श्याम भोजवानी,मनीष हरजानी ,भगवान अवतानी,जय प्रकाश धर्माणी,लाल मोटवानी,दीदी रश्मि,भोजराज लालवानी,तुलजाराम पुरसानी, गोवर्धन सोनेजा ,जितेंद्र भावनानी,पीलू भाई,महेंद्र देवानी,योगेश लालवानी द्वारा सभी श्रद्धालुओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
पालनपुर से आए हुए ट्रस्टी आत्माराम चंदानी के साथ गोपाल चंदानी, देवराज खूबचंदानी, चन्द्र डोलनी, महेश मेघराजआनी, गोरधन चंदानी, प्रदीप , प्राग, आदित्य, बंटी, जैनिल, कशिश, किरन,जानवी, जस्सी, झील, दुर्गा,उषा, महक, खुशी, सिमरन, आरका सभी ने गौसेवा की।
What's Your Reaction?