शमसाबाद में सरेराह गुंडई, कोचिंग संचालक डंडों से पीटा, चेन, घड़ी और ब्रेसलेट ले गए

आगरा। शमसाबाद कस्बे में गुरुवार को सरेराह सड़क पर गुंडई हुई। युवकों के एक समूह ने एक कोचिंग संचालक पर हमला बोल दिया। जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई। हमलावर कोचिंग संचालक की चेन, घड़ी और ब्रेसलेट लूट ले गए। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ के बीच हमलावर कोचिंग संचालक पर डंडों से प्रहार करते दिख रहे हैं।

Feb 20, 2025 - 23:06
 0
शमसाबाद में सरेराह गुंडई, कोचिंग संचालक डंडों से पीटा, चेन, घड़ी और ब्रेसलेट ले गए
शमसाबाद कस्बे में गुरुवार को सड़क पर गिराकर कोचिंग संचालक को पीटते युवक और तमाशबीन भीड़। दूसरे चित्र में घायल कोचिंग संचालक सुशांत शर्मा। 

सुशांत शर्मा कस्बा शमसाबाद में कोचिंग चलाते हैं। सुशांत ने बताया कि आज जब वे कोचिंग के बाहर खड़े थे, तभी तीन लड़के उनके पास आए और कहा कि ये कोचिंग तेरी है। उनके हां कहने पर अभद्रता करने लगे। इस बीच एक लड़के ने उन्हें थप्पड़ मारा। विरोध करने पर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। दर्जनों अन्य लड़के भी आ गए और उन्हें जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। हमलावर उनके गले से सोने की चेन, हाथ में बंधी घड़ी और ब्रेसलेट खींच ले गए। 

सुशांत ने अपने ऊपर हमले की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर भाग चुके थे। सुशांत का कहना है कि वे हमलावरों को नहीं जानते, लेकिन उन्हें बताया गया है कि ये लोग कुतुकपुर गांव के रहने वाले हैं।

उधर सूत्रों ने विवाद के पीछे वाहन साइड में लगाते समय हुई कहासुनी बताई है।

SP_Singh AURGURU Editor