नंदपुरा में डेयरी फार्म में पेड़ से लटके युवक का शव देखकर फैली सनसनी
आगरा। देवरी रोड स्थित नंदपुरा में एक डेयरी फार्म में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई । परिवारीजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।

आज सुबह जब लोग डेयरी फार्म पर गए तो उन्होंने पेड़ पर लटका शव देखा। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। इस बीच मृतक युवक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक 22 वर्षीय सूरज के पिता मंगल सिंह ने बताया कि सूरज रात से ही लापता था।
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सूरज एक जूता फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने अपने पुत्र की हत्या की आशंका व्यक्त की है। इस बीच सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी विनायक भौंसले ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।