वरिष्ठ नेता कुंवर चंद वकील ने भाजपा छोड़ी
आगरा। भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर चंद वकील ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कुंवर चंद वकील ने कहा कि वे व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।
कुंवर चंद वकील ने 2009 में आगरा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और मात्र 9715 वोटों के मामूली अंतर से पराजित हो गए थे। 2022 में वे समाजवादी पार्टी की टिकट पर छावनी क्षेत्र से विधान सभा का चुनाव लड़े, जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे थे।
कुंवर चंद वकील का कहना है कि फिलहाल उन्होंने राजनीतिक सक्रियता त्याग दी है। वे समाजसेवा के काम करते रहेंगे। बसपा और सपा के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा था। माना जा रहा है कि भाजपा में कोई सक्रिय भूमिका में न पाकर उनका राजनीति से मोह भंग हुआ है।
कुंवर चंद वकील ने राजनीतिक सक्रियता की बड़ी कीमत चुकाई है। बसपा और सपा के टिकट पर लोकसभा और विधान सभा के चुनाव लड़ने से उनके आर्थिक नुकसान तो उठाना पड़ा ही, उनके कारोबार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा।
What's Your Reaction?