एमिरल्ड रेजिडेंसी के सीनियर सिटिजन्स ने खूब की मस्ती
आगरा। हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज़ के स्टूडेंट्स और एमरल्ड रेजिडेंसी के सीनियर सिटिजन्स के बीच का रिश्ता अपनेपन का रूप ले चुका है। हर संडे को इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं एमरल्ड रेजिडेंसी में पहुंचकर सीनियर सिटिजन्स के साथ न केवल समय बिताते हैं बल्कि उनके अकेलेपन को दूर करने के साथ उन्हें नई ऊर्जा से भी भर देते हैं।
इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स सीनियर सिटिज़न्स वेलफेयर प्रोग्राम के तहत इस संडे भी बुजुर्गों के बीच एमरल्ड रेजिडेंसी में पहुंचे। डॉ. संजीव सिंह के मार्गदर्शन में यहां सीनियर सिटिजन्स के साथ अनेक मनोरंजक कार्यक्रम हुए।
इस कार्यक्रम में कई गतिविधियाँ शामिल थीं। तंबोला गेम हुआ तो पासिंग द पास के साथ शेरो-शायरी भी हुई। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को परिचय दिया। इसे "अपने पड़ोसी को जानें" गेम कहा गया। उद्देश्य यह था कि एक ही सोसाइटी में रहने वाले सभी लोग एक-दूसरे को जान सकें।
श्याम कपूर ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए तो केसी ठवानी ने एक गीत गाकर माहौल बना दिया। श्रीमती लता शर्मा ने हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस कार्यक्रम में पहुंचे स्टूडेंट्स में संजना शर्मा, पलक चौहान, निशि गुप्ता, मोहित कुमार, शाइना खान, अभिषेक पाठक, यश राठौर और विनोद चौधरी आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?