हाईकोर्ट जज के निरीक्षण से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता महताब सिंह हाउस अरेस्ट 

आगरा। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति बनर्जी के निरीक्षण से पहले ही पुलिस ने आज वरिष्ठ अधिवक्ता मेहताब सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता मेहताब सिंह ने बताया है कि वह आगरा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य हैं और जिला एवं सत्र न्यायालय आगरा में वकालत का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ समय से हाई ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के मरीज भी हैं

Nov 15, 2024 - 12:01
 0  509
हाईकोर्ट जज के निरीक्षण से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता महताब सिंह हाउस अरेस्ट 
वरिष्ठ अधिवक्ता महताब सिंह को उनके घर में घेरकर बैठे पुलिसकर्मी।

अधिवक्ता सिंह ने बताया है कि आज सुबह लगभग 6:00 बजे उनके  घर पर दो एएसआई, हेड मोहर्रर व एक सिपाही द्वारा नोटिस देते हुए कहा कि आपको हाउस अरेस्ट (नजर बंद ) किया जाता है। आप घर पर ही रहेंगे और आप गेट से बाहर नहीं जा सकते हैं। कारण पूछने पर बताया कि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री बनर्जी जी न्यायालय का निरीक्षण करने आ रहे हैं।

न्यायपालिका को यह आशंका है कि न्यायालय में व्याप्त अनमियतता व अन्य कार्य की कोई शिकायत ना कर दे। मेहताब सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का दायित्व संविधान द्वारा दिया गया है। उन्हें हाउस अरेस्ट कर उनके अधिकारों व भारतीय संविधान का उल्लंघन किया गया है । मैं 70 वर्षीय वृद्ध अधिवक्ता हूं।बिना कारण बताए मेरे निजी अधिकारों का हनन किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor