बिजली चोरी के वीडियो बनाते एसडीओ और जेई पिट गए
इरादतनगर के बृथला गांव में बिजली चोरी की चेकिंग करने गई टीम को गांव वालों ने घेरकर पीट दिया। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी गई है।
इरादतनगर। बिजली चोरी की चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम को बृथला गांव में न केवल बंधक बना लिया, अपितु मारपीट भी की। सभी के मोबाइल छीनकर वे वीडियो डिलीट कर दिए जो मोबाइल में रिकार्ड किए गए थे।
एसडीओ शमसाबाद के नेतृत्व में यह टीम बिना कनेक्शन विद्युत उपयोग करने की छानबीन करने बृथला गांव पहुंचे थे। टीम में जेई बृथला प्रमोद कुमार, जेई इनायतपुर हुकम सिंह और कुछ विद्युतकर्मी शामिल थे। टीम ने गांव में पहुंचकर जैसे ही विद्युत चोरी के वीडियो बनाने शुरू किए, अचानकर ग्रामीणों की भीड़ टीम पर टूट पडी। पूरी टीम को बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने चेकिंग टीम से उनके मोबाइल फोन छीन लिए और रिकार्ड किए गए वीडियो डिलीट कर दिए।
सूचना मिलने पर थाना पुलिस गांव में पहुंची और विद्युत विभाग की टीम को भीड़ से मुक्त कराया। मारपीट में कई विद्युतकर्मियों के खुली व गुम चोटें आई हैं। घटना के सम्बन्ध में थाना इरादतनगर में तहरीर देकर विद्युत कर्मियों से मारपीट, मोबाइल फोन छीनने सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले के आरोप में दस नामजद और पचास अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट लिखे जाने के लिए तहरीर दी गई है।
What's Your Reaction?