कल और बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल
आगरा। ठंड और कोहरे के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक तक के परिषदीय सहित समस्त स्कूलों में 18 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया।
डीएम के निर्देश पर बीएसए जितेंद्र गौड़ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निर्देश का अनुपालन न करने वाले स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक विद्यालय पहुंचकर बच्चों को ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के साथ अन्य कार्य निबटायेंगे। फिलहाल आदेश जारी नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि कल स्कूलों में छुट्टी के लिए बीएसए को आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। एक घंटे में आदेश जारी हो जाएगा।
What's Your Reaction?