मुरादाबाद में स्कूल प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
मुरादाबाद। मुरादाबाद में स्कूल प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि प्रिंसिपल पैदल स्कूल जा रहे हैं, तभी पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और सिर में गोली मार दी।
गोली लगते ही प्रिंसिपल मुंह के बल गिर जाते हैं। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मझोला थाने की है। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।
सीसीटीवी में गोली मारने वाले का चेहरा नजर आ रहा है, जबकि एक ने हेलमेट पहन रखा था। प्रिंसिपल शबाबुल हसन को साईं विद्या मंदिर स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। इसी स्कूल में शबाबुल पढ़ाते थे। स्कूल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि वारदात आज सुबह करीब 9:00 बजे हुई। बाइक सवार दो हमलावरों ने उनके पास आकर सिर में गोली मारी। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। चार महीने पहले इसी स्कूल की एक छात्रा ने सुसाइड किया था। उस मामले में शबाबुल हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। परिजनों ने शबाबुल पर छात्रा को टॉर्चर करने का आरोप लगाया था।
पुलिस इस एंगल पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं छात्रा सुसाइड केस से हत्या का कनेक्शन तो नहीं है। पुलिस सीसीटीवी से हमलावरों की तलाश में जुटी है। मुरादाबाद के एसपी सतपाल अंतिल ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है। एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ-साथ सीसीटीवी को खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की गई है। एसएसपी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द घटना में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।
शबाबुल के घर से स्कूल की दूरी करीब 250 मीटर है। पिता जाहिद हुसैन लखनऊ में फर्नीचर का काम करते हैं। मां समां परवीन हैं। चार बहनें हैं, मुमताज और शहनाज की शादी हो गई। गुलफशां और सोनी अविवाहित हैं। सबसे छोटा भाई रियाजुद्दीन है अभी पढ़ाई कर रहा है।
What's Your Reaction?