एसबीआई ने अजंता राज प्रोटींस लिमिटेड को कब्जे में लिया, लोन न चुका पाने पर कार्रवाई
आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र में मानिकपुरा स्थित अजंता राज डेयरी के प्लांट अजंता राज प्रोटींस लिमिटेड को भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया।
बताया गया है अजंता राज प्रोटींस लिमिटेड ने वर्ष 2018 में भारतीय स्टेट बैंक की नई दिल्ली शाखा से 32 करोड रुपए का लोन लिया था। कंपनी ने इस लोन की समय पर अदायगी नहीं की थी।
इस पर स्टेट बैंक की ओर से अपने बकाया की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसी क्रम में बैंक के अधिकारियों ने बाह के नायब तहसीलदार और पुलिस फोर्स को लेकर आज मानिकपुरा में डेयरी प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया तथा उस पर सील लगा दी।
What's Your Reaction?