सावित्री जिंदल समेत चार बागी भाजपा प्रत्याशी पार्टी से निष्कासित

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव वाले दिन बीजेपी ने चार नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। चारों हिसार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी से बाहर निकाले गए नेताओं में बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल भी हैं। इसके साथ ही गौतम सरदाना, तरुण जैन और अमित ग्रोवर को भी पार्टी से निकाला गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

Oct 5, 2024 - 12:58
 0  11
सावित्री जिंदल समेत चार बागी भाजपा प्रत्याशी पार्टी से निष्कासित

प्रेस नोट में कहा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

वहीं सावित्री जिंदल से जब बीजेपी से निकालने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे कुछ मालूम नहीं है। मुझे पता लगेगा तो मैं आपको बताऊंगी। मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं। हिसार परिवार की तरफ से जो परिवार चाहेगा वह करूंगी. निष्कासन के बारे में अभी बात नहीं करूंगी। उसके बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम है कि सावित्री जिंदल ने 2009 में कांग्रेस की टिकट पर हिसार सीट से जीत दर्ज की थी। 2014 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow