पंजाबी विरासत का सरगी मेला जीआईसी मैदान पर 13 को

आगरा। पंजाबी विरासत द्वारा 13 अक्टूबर को जीआईसी के मैदान पर विशाल सरगी मेले का आयोजन किया जाएगा।

Oct 10, 2024 - 22:54
 0  74
पंजाबी विरासत का सरगी मेला जीआईसी मैदान पर 13 को


पंजाबी विरासत की रानी सिंह ने बताया कि यह मेला महिलाओं के करवा चौथ व्रत को लेकर समर्पित होता है। उन्होंने बताया कि इस दिन सरगी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। पूरा पंजाबी विरासत परिवार और सभी महिला पुरुष आते हैं। 

उन्होंने बताया कि यह महिलाओं का विशेष त्यौहार है। इस दिन सास  अपनी बहुओं को सरगी देती हैं और सभी में प्रेम और अपनापन पनपता है। 

पंजाबी विरासत परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि हर वर्ष पंजाबी विरासत परिवार सरगी मेले का बहुत भव्य आयोजन करता है। इस साल भी बच्चों के लिए झूले, बड़ों के लिए स्टॉल वा सरगी क्वीन प्रतियोगिता व अन्य कई प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें आगरा की कई महिलाएं भाग ले रही हैं। 

इस दौरान महामंत्री बंटी ग्रोवर, कुसुम महाजन , मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा, सुनंदा अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे। कोर कमेटी की सुनिता महेता,पारुल महाजन ,इंदु,पल्लवी ,दीपाली , शिला बहल,रानी स्वानी,डॉली छाबरा,अंजना,मोनिका सचदेव आदि मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow