अश्विन की जगह सारांश, तनुश और सुंदर में कौन होंगे?

नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया है। वनडे और टी20 में पिछले कुछ सालों में उन्हें गिने चुने मौके मिले थे, लेकिन टेस्ट में अश्विन दुनिया के टॉप स्पिनर में गिने जाते थे। 537 विकेट के साथ उनके टेस्ट करियर के अंत हुआ। इसके साथ ही 106 मैचों में उन्होंने 6 शतक भी ठोके। अब उनके संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया में उनकी जगह कौन लेगा? घरेलू टेस्ट में अश्विन भारत के लिए सबसे बड़ा हथियार थे।

Dec 19, 2024 - 13:33
 0
अश्विन की जगह सारांश, तनुश और सुंदर में कौन होंगे?

 सारांश जैन भी ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। वह मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। 40 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 26 की औसत से 1425 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो 123 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं।

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुश कोटियान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। इस ऑफ स्पिनर ने 33 मैच में 101 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में भी 41 की औसत से 1525 रन बनाए हैं। तनुश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करीब तीन साल बाद वॉशिंगटन सुंदर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। 25 साल के सुंदर ने अभी तक 7 टेस्ट खेले हैं। इसमें उनके नाम 24 विकेट और 387 रन हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow