स्वर्णिम भारत की भावना को समर्पित संस्कार भारती का दीपावली आनन्द मेला 26 अक्तूबर को

आगरा। संस्कार भारती, पश्चिम प्रताप, आगरा बृज प्रान्त द्वारा "दीपावली आनन्द मेला" श्री राम पार्क, जयपुर हाउस पर 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। आज मेले के पोस्टर का विमोचन किया गया।   

Oct 22, 2024 - 17:40
 0  92
स्वर्णिम भारत की भावना को समर्पित संस्कार भारती का दीपावली आनन्द मेला 26 अक्तूबर को
जयपुर हाउस के श्रीराम पार्क में 26 अक्टूबर को होने वाले दिवाली आनंद मेले के पोस्टर का विमोचन करते आयोजक।

मेला संयोजक श्याम तिवारी ने बताया कि मेले में डा अंशु अग्रवाल, डा वैशाली दीक्षित के संयोजन में स्वर्णिम भारत की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिनको प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पुरुषोत्तम मयूरा द्वारा तैयार करवाया जा रहा है।

इस राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार की सदस्या डॉ. आभा गुप्ता द्वारा तैयार किए गए चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता; डा मनोज कुमार पचौरी के निर्देशन में महाभारत पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता; कलश सज्जा प्रतियोगिता; थाल सज्जा प्रतियोगिता; विविध वेष प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही घर घर में शंख बजाने को प्रोत्साहित करने के लिए शंख बजाने की प्रस्तुतियां करवाई जाएंगी।

इस मौके पर जयराम दास होतचंदानी, रमेश चन्द अग्रवाल नमक वाले, गौरव बंसल, देवेन्द्र आर्य, घनश्याम दास अग्रवाल, सुरेश चन्द्र अग्रवाल जैंगारा वाले, महेन्द्र खंडेलवाल, रमनलाल खंडेलवाल, तपेश जैन, एडवोकेट अमित जैन, डा. विनोद माहेश्वरी, नन्द नन्दन गर्ग, डा. मनोज कुमार पचौरी, डा. केशव कुमार शर्मा, राजीव द्विवेदी, प्रेमचन्द अग्रवाल सुपारी वाले, ओम स्वरूप गर्ग, राजीव सिंघल (फर्नीचर), प्रदीप सिंघल, मेला सह संयोजक शुभांशू गर्ग,  इंजीनियर नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor