कला साधकों को सम्मानित किया संस्कार भारती ने
आगरा। संस्कार भारती की आगरा पश्चिम प्रताप 'शाखा' द्वारा शनिवार को कला साधकों को सम्मानित किया गया।
लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में स्वर्णिम भारत थीम पर डॉ. अंशू अग्रवाल एवं डॉ. वैशाली दीक्षित के संचालन और अनीता भार्गव, मीना अग्रवाल के संयोजन में बहिनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग बिखेर कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मंचीय कार्यक्रमों का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने किया।
वरिष्ठ प्रचारक एवं संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी बांकेलाल गौड, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग एवं समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कपूर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
वरिष्ठ प्रचारक गौड ने कहा कि कलासाधक अपना तन मन जीवन सब कुछ समर्पित करके समाज को कुछ देता है, इसके लिए उसका और उसकी साधना का सम्मान किया ही जाना चाहिए। संस्कार भारती अपने पहले दिन से ही सभी कला साधकों को सम्मान देती रही है और साथ साथ मंच भी देती रही है।
कार्यक्रम का संयोजक नंद नंदन गर्ग थे और कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कपूर, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी और शुभांशु गर्ग ने कलासाधकों का स्वागत किया एवं सम्मान किया।
आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, संरक्षक रामकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार पचौरी, डॉ. केशव शर्मा, इंजी. नीरज अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, इंजी. सुरेश चंद्र अग्रवाल, जेठा भाई, नवीन गौतम, नितिन अरोड़ा, दीपक गर्ग, छीतरमल गर्ग, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, शुभम अग्रवाल, श्याम तिवारी चित्रमल धर, आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मनोज पचौरी, नीरज अग्रवाल, राजीवसिंगल, प्रदीप सिंघल, सुधांशु गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग सहित कई कला साधकों का सम्मान किया गया।
What's Your Reaction?