30 सितंबर को गुरुओं के तीर्थ धामों के दर्शन को पाकिस्तान रवाना होगा संगत जत्था

आगरा। पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारों और तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए आगरा से तीर्थयात्रियों का जत्था 30 सितंबर को रवाना होगा।

Sep 26, 2024 - 20:55
 0  75
30 सितंबर को गुरुओं के तीर्थ धामों के दर्शन को पाकिस्तान रवाना होगा संगत जत्था

गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रेस को बताया कि यात्री रवाना होने से पहले गुरु महाराज के आगे अरदास करेंगे। पाकिस्तान में एक अक्तूबर को गुरू रामदास प्रकाश पर्व में शामिल होंगे।इसके बाद जत्था गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा साहिब सच्चा सौदा, गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब, लाहौर गुरुद्वारा, गुरुद्वारा भाई तारु सिंह व गुरुद्वारा  साहिब सिंह सिंघनिया और महाराजा रणजीत सिंह के किले व उनके शहीद स्थल आदि के दर्शन कर 11 अक्तूबर को वापस लौटेगा।
वार्ता में प्रधान हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी ,इंद्रजीत सिंह (संत जी), सुरेंद्र सिंह लाडी, मलकीत सिंह, रविंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह जुल्का, सिमरन कौर आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow