लोहामंडी क्षेत्र में निकाली गई सनातन पदयात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

आगरा। सनातन हिंदू संघ और हिंदू राष्ट्र भारत के संयुक्त तत्वावधान में आज लोहामंडी क्षेत्र में सनातन पदयात्रा निकाली गई।

Apr 20, 2025 - 15:02
 0
लोहामंडी क्षेत्र में निकाली गई सनातन पदयात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
राजामंडी स्थित चामुंडा मंदिर के महंत वीरेंद्र आनंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में निकाली गई सनातन पद यात्रा में शामिल सनातनी।

पदयात्रा प्रातः 9 बजे मां चामुंडा देवी मंदिर राजा मंडी रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर तोता का ताल, लोहा मंडी बाजार, पुनियापाड़ा, गोकुलपुरा, राजा मंडी छोटा चौराहा से होते हुए बेसन की बस्ती, न्यू राजामंडी कॉलोनी होकर मालवीय कुंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल सैकड़ो युवा और महिलाएं हाथों में केसरिया झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे l 

यात्रा का नेतृत्व चामुंडा मंदिर के महंत वीरेंद्र आनंद ब्रह्मचारी कर रहे थेl सबसे आगे राम धुन बजाता बैंड और सबसे पीछे रथ पर सवार भारत माता की झांकी थी। यात्रा का तोता का ताल, लोहामंडी बाजार, राजा की मंडी, गोकुलपुरा आदि स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 

यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पार्षद शरद चौहान, पार्षद हेमंत प्रजापति, तरुण सिंह, विक्रांत सिंह, भास्कर भूषण जैन, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय यादव, आलोक, सरदार बिंदा, संतोष अग्रवाल, अरिहंत जैन, विपिन गोयल, अरिहंत जैन, हर्ष कटियार, रौनक पंडित और अनामिका मिश्रा आदि मौजूद थे।