नकली दवा फैक्ट्री से जब्त दवाओं के नमूने फेल, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
आगरा। थाना सिकंदरा के पश्चिमपुरी क्षेत्र में पकड़ी गई दवा फैक्ट्री में जब्त दवाएं जांच में नकली मिली हैं। हालांकि दवा माफिया अपने साथियों सहित जेल में बंद हैं। अब उस पर एक मुकदमा और दर्ज किए जाने की तैयारी हो रही है।
ग़ौरतलब है कि 22 अक्टूबर को एएनटीएफ, पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर नक़ली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने आरोपी विजय गोयल सहित दस अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया था। साथ ही कई उपकरण भी बरामद किए थे। इस दौरान ड्रग विभाग ने जांच के लिए दवाओं के नमूने भी भरे थे। ड्रग विभाग के नमूनों की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। फैक्ट्री में निर्मित एलजो सैल.5 mg, एल्प्रासैफ.5 mg, स्पासवेल कैप्सूल नकली मिले हैं।
दवा माफिया इन नकली दवाओं को बाजार में खपा लोगों की जान से खिलवाड़ का रहे थे। जांच में दवाओं के नकली साबित होने बाद ड्रग विभाग अब सक्षम न्यायालय में ड्रग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गया है। मालूम हो कि ड्रग विभाग ने पैक्ड दवाएं सहित रॉ मैटेरियल के 14 नमूने लेकर जांच को भेजे थे। फैक्ट्री में तैयार दवाओं, रॉ मैटेरियल, मशीनरी सहित 10 करोड़ का माल बरामद किया गया था। दवा माफिया ने फैक्ट्री में निर्मित दवाओं की पास के जिलों सहित कई प्रदेशों में बड़ी मात्रा में सप्लाई की है।
What's Your Reaction?