समाजवादी पार्टी ने 86वीं जयंती पर किया मुलायम सिंह का भावपूर्ण स्मरण
आगरा। समाजवादी पार्टी की महानगर और जिला इकाई ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का उनकी 86वीं जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया। पार्टी नेताओं ने इस मौके पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में नेताजी जो काम कर गए हैं, वे कभी भुलाए नहीं जा सकेंगे।
इस मौके पर बोलते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव कई बार यूपी के मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। नेताजी अपने जीवन में आठ बार विधायक, सात बार सांसद और एक बार एमएलसी चुने गए।
जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा नेताजी किसानों, गरीबों, मजदूरों और असहायों के लिए भगवान के समान थे। मुख्यमंत्री के रूप में चुंगी खत्म करने, सरकारी हॉस्पिटल में पर्चे की फीस एक रुपये तय करने, रक्षा मंत्री रहते शहीद फौजियों का शव उनके परिवारों तक पहुंचाने जैसे उनके फैसले सदा याद रखे जाएंगे।
महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि 22 नवंबर 1939 को जन्मे नेताजी मुलायम सिंह यादव भारत के शीर्ष नेताओं में से एक थे। आजीवन समाजवादी विचारधारा पर चले और किसानों के नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। विधायक के रूप में राजनीतिक जीवन शुरू किया और मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र में रक्षा मंत्री पद तक पहुंचे। अन्य पिछड़ा वर्ग का जीवन स्तर उठाने में उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता। मरणोपरांत उन्हें मिला पद्म विभूषण सम्मान उनके जनसेवा के योगदान को दर्शाता है।
कार्यक्रम का संचालन जिला एवं महानगर महासचिव सुरेंद्र चौधरी और हरिमोहन राजपूत लोधी ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति, रामसहाय यादव, प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल, रामगोपाल बघेल, राजपाल यादव, नितिन कोहली, रूपाली दीक्षित, पवन प्रजापति, महेश सिसोदिया, सुधीर दुबे, वरिष्ठ सपा नेता श्याम भोजवानी, राकेश धनगर, तेजवीर सिंह बघेल, मधुकर अरोरा, लोधी महेश वर्मा, कुसुमलता यादव, पंकज कसाना, राकेश अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह यादव, बलविंदर सिंह जाटव, राहुल चौधरी, आदिल वेग मिर्जा, मुकेश कर्दम, मुकेश यादव, डा. बबलू सिंह नरवार, वेद प्रकाश चौधरी, आलोक यादव, गुड्डी भारती, शिवपाल यादव, आशुतोष निषाद, रमेश यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?