समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा
आगरा। संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किए गए।
-केंद्रीय गृहमंत्री के डॉ. आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर किया दोनों दलों ने प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं कलक्ट्रेट पर प्रभावी प्रदर्शन किया। सुभाष पार्क पर एकत्रित सपा कार्यकर्ता हाथों में बाबा साहब के बैनर-पोस्टर लेकर पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर काफी देर तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यहां सपा नेताओं ने गृहमंत्री के डॊ. आंबेडकर पर दिए बयान की निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
प्रदर्शन के बाद ज्ञापन भी दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व सांसद रामजीलाल सुमन, शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा आदि कर रहे थे। इसमें शामिल लोगों में दयाराम प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी, ठा. वीरेंद्र चौहान, ममता टपलू, सपा नेता श्याम भोजवानी, नितिन कोहली, राहुल चतुर्वेदी, मिकी अरोड़ा, राजपाल यादव, पवन प्रजापति, अमीर सिंह फौजदार, राकेश अग्रवाल, रिंकू दीक्षित, चौधरी वेद प्रकाश, हफीज मेव, गोविंद वर्मा, अनिल चौहान, मोनू खान, राजू तिलकधारी, नेत्रपाल, मुन्ना भाई, अनवर राजा, पूरन राठौर आदि प्रमुख थे।
कांग्रेसजनों ने भी प्रदर्शन कर मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा
आगरा। कांग्रेस की जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने भी गृह मंत्री अमित शाह के डॊ. अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर सयुंक्त रूप से जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने नारेबाजी के साथ अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की।
जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम भेजे ज्ञापन अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह ने बाबा का अपमान किया है, जब तक उनका इस्तीफा नहीं होता, कांग्रेसजन शांत नहीं बैठेंगे।
प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष अश्वनी कुमार बिट्टू, जिलाध्यक्ष अमीचंद जाटव, देवेंद्र कुमार चिल्लू, लक्ष्मी नारायण सिंह. ताहिर हुसैन. अनुज शिवहरे. अज़हर वारसी. सतेंद्र कैम, चौधरी बच्चू सिंह, मधुरिमा शर्मा, विवेक सिंह,.धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार. भूरी डंपी, अरसल अहमद, सोनू कन्नौजिया, अनिल कुमार सिंह,.बंटी खान रंगरेज़. अभय सिंह, हबीब कुरैशी. शुगम शिवहरे. गीता सिंह, विकास भारती ,लब्बू पंडित, सुभाष उपाध्याय, बांके लाल, लता कुमारी आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?