कल बैंडबाजों संग तुलसी को ब्याहने पहुंचेंगे सालिगराम

आगरा। श्रीजगन्नाथ मंदिर में कल देवोत्थान एकादशी पर तुलसी सालिगराम विवाह होगा। बैंडबाजों के साथ सालिगराम तुलसी को ब्याहने पहुंचेंगे। आज मेहंदी उत्सव के साथ विवाह की तैयारियां प्रारंभ हो गईं। 

Nov 11, 2024 - 19:40
 0  55
कल बैंडबाजों संग तुलसी को ब्याहने पहुंचेंगे सालिगराम
श्रीजगन्नाथ जी मंदिर में एकादशी पर होने वाले तुलसी-सालिगराम विवाह के लिए मेंहदी लगवातीं श्रद्धालु महिलाएं।

- देवोत्थान एकादशी पर श्रीजगन्नाथ मंदिर में होगा आयोजन, मेहंदी उत्सव के साथ विवाह की तैयारियां शुरु

श्रद्धालु महिलाओं ने मेहंदी उत्सव में मंगल गीत गाते हुए उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। मंगलवार को देवोत्थान एकादशी पर सुबह 11 बजे कमला नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सालिगराम जी बैंडबाजों संग बरात लेकर रश्मि नगर स्थित श्रीजगन्नाथ जी मंदिर पहुंचेंगे, जहां विधि विधान से तुलसी-सालिगराम जी का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। 

मेहंदी उत्सव में सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने तुलसी जी व सुभद्रा के हाथों में मेहंदी रचाई। इसके उपरान्त बराती बने गोपाल बंसल व रजनी के हाथों में शगुन की मेहंदी रचाई गई। सभी श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई। मंगल गीत गाए और नृत्य भी किया। 
इस अवसर पर हरे कृष्णा, हरे राम... का संकीर्तन भी हुआ। विवाह स्थल श्रीजगन्नाथ मंदिर को फूलों व रोशनी से सजाया जा रहा है। वधु पक्ष के रूप में मंदिर के यति सिंघल व नवीन सिंघल व श्रद्धालुओं द्वारा मण्डप सजाने से लेकर बरातियों के स्वागत की हर व्यवस्था सम्भाली जा रही है। 

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने सभी श्रद्धालुओं को तुलसी-सालिगराम विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। मेंहदी के अवसर पर मुख्य रूप से उषा सिंघल, शिल्पी, समक्ष, लावन्या, दक्ष, रूबी, मधु, मीरा, प्रमिला आदि उपस्थित थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor