दौड़ती बाइक बनी आग का गोला, सवार दो लोग बाल-बाल बचे

आगरा। पिनाहट ब्लॊक क्षेत्र के पलोखरा गांव में सड़क पर दौड़ती बाइक में अचानक आग लग गई। इस पर सवार दो लोगों ने समय रहते बाइक से उतरकर अपनी जान बचा ली। 

Dec 19, 2024 - 12:09
Dec 19, 2024 - 12:13
 0
दौड़ती बाइक बनी आग का गोला, सवार दो लोग बाल-बाल बचे
पिनाहट के पलोखरा में गुरुवार की सुबह धू-धू कर जलती बाइक  

हीरो स्पलेंडर बाइक में आग किन कारणों से लगी, यह पता नहीं चल सका है। सवार युवक आशीष तोमर, निवासी गढ़ का पुरा, थाना मंसूखपुरा ने बताया कि वह अपने भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। अचानक उसने देखा कि बाइक में आग लग गई है। आशीष ने बगैर देरी किए बाइक रोकी और स्टैंड पर खड़ी कर दी। इसके बाद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भड़कती ही चली गई और देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। 

 

जलती बाइक को देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। जब तक आग बुझी, पूरी बाइक जल चुकी थी।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor