शिमला में मस्जिद को लेकर बवाल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत, कई घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर आज भारी बवाल हो गया है। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी संजौली पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सब्जी मंडी के पास मुख्य सड़क पर चक्का भी जाम कर दिया है। सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठ गए हैं। इससे पहले संजौली में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए और संजौली में मस्जिद की ओर बढ़ने लगे। शिमला में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। फिलहाल, यहां पर कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
विधानसभा में कांग्रेस के मंत्री ने जब बताया कि हिमाचल में बहुत सारे रोहिंग्या और बांग्लादेशी आए हैं तो उन्हें डांटा गया। उन्होंने अपने क्षेत्र से कई मुद्दे उठाए हैं, जिसमें सच्चाई है, तो हम इस पर आंखें मूंद नहीं सकते हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 20 महीनों से यह प्रक्रिया बंद कर दी है। सड़कों पर ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि वे कौन हैं और कहां से आए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है। संजौली मस्जिद निर्माण पर विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक शांतिपूर्ण राज्य है और यहां कभी भी किसी समुदाय को लेकर तनाव नहीं रहा है। हाल ही में हुई घटना के कारण स्थिति और खराब हो गई है। हमने सभी रेहड़ी-पटरी वालों के पहचान के लिए रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बनाई थी।
What's Your Reaction?