यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटीन कर्मी से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट

-मथुरा जिले में हुई सनसनीखेज वारदात मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटीन कैश कलेक्शन कर्मी से 12 लाख रुपये की लूट कर ली गई। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Nov 11, 2024 - 15:00
 0  152
यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटीन कर्मी से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट

मथुरा। मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर कैंटीन के कैश कलेक्शन कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित कैंटीनों का कैश एकत्र करके दोपहर 12.00 बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार, राया थाना क्षेत्र के गोंगा निवासी गोपाल पुत्र वीरेंद्र यमुना एक्सप्रेस वे संचालित कैंटीन से कैश लेकर बैंक में जमा करने का काम करता है। वह सोमवार को भी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 105 के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोपाल के हाथ में डंडा मार कर 12 लाख 15 हजार रुपये और उसका मोबाइल छीन लिया।

गोपाल ने बताया कि शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुटी, लेकिन तब तक बाइक सवार वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी उसने तुरंत ही पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें कई स्थानों पर भेजी गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow