रोइंग फेडरेशन की सब जूनियर प्रतियोगिता का समापन, रानी पक्षालिका सिंह ने सीएम से मांगा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स

गोरखपुर। यहां आयोजित उत्तर प्रदेश रोइंग फेडरेशन की 25वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

Oct 26, 2024 - 20:15
 0  44
रोइंग फेडरेशन की सब जूनियर प्रतियोगिता का समापन, रानी पक्षालिका सिंह  ने सीएम से मांगा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स
गोरखपुर में आयोजित रोइंग फेडरेशन की सब जूनियर प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, फेडरेशन की प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक रानी पक्षालिका सिंह।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन, रोइंग फेडरेशन की नेशनल प्रेसिडेंट  राज्यलक्ष्मी सिंह जूदेव, फेडरेशन की प्रदेश अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए यहां मौजूद थे। 

यह प्रतियोगिता रामगढ़ ताल, गोरखपुर में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यलक्ष्मी सिंह जूदेव, प्रदेश अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह, सांसद रवि किशन आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। 

उत्तर प्रदेश रोइंग फेडरेशन की प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने रोइंग फेडरेशन की प्रतियोगिता के लिए समय निकालने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रतियोगिता आयोजन स्थल रामगढ़ ताल पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कराया जाए। लखनऊ में भी रोइंग खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग उठाई। 

समापन समारोह के बाद रोइंग फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष  राहुल सिंह राणा द्वारा समस्त फेडरेशन पदाधिकारियों को दिए गए रात्रि भोज में श्रीमती राज्यलक्ष्मी सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह भदावर, सांसद व अभिनेता रवि किशन और गणमान्य लोग शामिल हुए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor