रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने दिव्यांग बच्चों के लिए भेंट की वाशिंग मशीन और वाटर प्यूरिफायर
आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने आज दिगनेर स्थित आश्रय स्पेशल स्कूल एंड हॉस्टल में रह रहे दिव्यांग बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक आरओ वाटर प्यूरीफायर मशीन तथा कपड़े धोने के लिए एक वाशिंग मशीन भेंट की।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने बताया कि रोटरी क्लब शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है और शिक्षण संस्थानों की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुरोधों पर क्लब हमेशा मदद के लिए तत्पर रहता है।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने फिल्मी गीतों पर क्लब के सदस्यों के साथ जमकर मस्ती की और कार्यक्रम को उत्साह से भर दिया। विद्यालय के संचालक अनिल यादव ने बताया कि उन्हें लंबे समय से वाटर प्यूरीफायर और वाशिंग मशीन की आवश्यकता थी। रोटरी क्लब ऑफ आगरा से अनुरोध करने पर क्लब ने तुरंत यह सुविधा उपलब्ध करवाई। इसके लिए उन्होंने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में क्लब लर्निंग फेलिसिटेटर रोटेरियन राजीव लोचन भारद्वाज, निदेशक रोटेरियन सुनील कपूर और एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रोटेरियन मनोज आर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?