रोटरी क्लब नियो ने दिया 25 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड

रोटरी क्लब आगरा निओ ने शहर के 25 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड देकर सम्मानित किया। ये वे शिक्षक हैं जिन्होंने शिक्षण कौशल से छात्रों का सर्वांगीण विकास किया।

Sep 8, 2024 - 20:21
Sep 8, 2024 - 20:40
 0  22
रोटरी क्लब नियो ने दिया 25 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड
रोटरी क्लब आगरा निओ द्वारा सम्मानित किए गए शिक्षकों के साथ अतिथि एवं क्लब के पदाधिकारी।

आगरा। रोटरी क्लब आफ आगरा निओ ने शहर के विभिन्न विषयों के 25 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किए गए। एक होटल में आयोजित समारोह आईएमए अध्यक्ष डा. मुकेश गोयल, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. अशोक दौनेरिया, यतेश सिंह, एसके सिंह, अरुण सिंह, डॉ. पंकज नगायच, मनोज बजाज ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समारोह में सम्मानित किए गए शिक्षक हैं डॉ. अरुण चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त प्रोफेसर), प्रो. डॉ. यूएन गुप्ता, प्रो. डॉ. रितु गुप्ता, प्रो. डॉ. शैफाली मजूमदार व प्रो. डॉ. सुरेन्द्र पाठक (सभी एसएन मेडिकल कालेज), बृजेश पाराशर, सुनित कुमार दुबे, महेश कुमार व गयाप्रसाद, रीतिका सोनी व शिप्रा सक्सेना, प्रेरणा लायल व रेणु दास, मोनिका हजेला व गुरप्रीत कौर, प्रशांत पाठक व डॉ. अमित कुमार सिंह, रचना श्रीवास्तव, राजीव कुमार शर्मा, डॉ. अमित नेल्सन सिंह, मनीष कुशवाह व विनीत कुमार सक्सेना, रश्मि खन्ना, जेनिफर नेल्सन सिंह, रितिका यादव।

मुख्य वक्ता डा. मुनीश्वर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक न कभी कमजोर हो सकता है और न ही गरीब। पाटलीपुत्र के शासक धनानंद व चाणक्य के मध्य वार्ता का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षक के अन्दर प्रलय और निर्माण दोनों की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसी क्या बात हुई कि शिक्षा के स्तर में गिरावट आ गई। शिक्षा में व्यवसायिकरण बढ़ गया। कोई सरकारी नौकरी का व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता सिवाय शिक्षक के। इसका परिणाम शायद यह हुआ कि स्कूलों में राजनीतिक वातावरण के कारण शायद चीजें गड़बड़ा गईं। हमें यह मंथन करते रहना चाहिए कि चीजें और कैसे बेहतर हों। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor