कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड भारत की चिंता का सबब

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला टेस्ट यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है। टीम मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी नजर आए। दूसरी ओर बांग्लादेश इस वक्त प्रचंड फॉर्म में है। वह हाल ही में पाकिस्तान को उसीके देश में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर आए हैं। हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में भारत ही जीत की फेवरेट है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े बांग्लादेश के खिलाफ ज्यादा खास नहीं है, जो कि टीम के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है।

Sep 17, 2024 - 14:42
 0  1
कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड भारत की चिंता का सबब


37
साल के रोहित शर्मा ने टेस्ट में खुद को साबित तो किया है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला टेस्ट में अब तक खामोश रहा है। हिटमैन ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक तीन टेस्ट खेले हैं, जिसकी तीन पारियों में उन्होंने महज 33 रन बनाए हैं। रोहित का फॉर्म बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है। भारत की बैटिंग लाइन अप की रोहित शर्मा एक अहम कड़ी हैं।


भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 101 पारियों में 45.5 की औसत से 4137 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 12 शतक और 17 अर्धशतक हैं। भारत को अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें रोहित शर्मा टीम के अच्छा प्रदर्शन करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow