न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा

बंगलुरू। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसके लिए रोहित शर्मा कमर कसते हुए नजर आ रहे हैं।

Oct 9, 2024 - 14:07
 0  9
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा

टीम इंडिया ने 19 सितंबर से 06 अक्टूबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। दोनों सीरीज में 10 दिन का गैप था। भारतीय कप्तान ने इस गैप में शायद किसी भी तरह कोई ब्रेक नहीं लिया और अगली सीरीज की तैयारी शुरू कर दी। वह न्यूजीलैंड सीरीज से पहले किसी भी तरह से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। कीवी टीम भारत के लिए रवाना होगी। अभी सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होना बाकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में होगा, जो 24 से 28 अक्टूबर के बीच होगा। फिर सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट 01 से 05 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow