आगरा में लुटेरों ने चोर को ही लूट लिया

आगरा। आगरा में एक रोचक मामला सामने आया है। लुटेरों ने एक चोर को ही लूट लिया। पुलिस जिसको पीड़ित समझ रही थी, वह खुद एक चोर निकला। जो पैसा वह चोरी करके लाया था, वही पैसा उससे ऑटो गैंग ने लूट लिया था। अब यह एक थाने का पीड़ित है तो दूसरे थाने का लुटेरा। इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला के एक्टिव होने की वजह से वह पकड़ा गया है, नहीं तो पुलिस के हाथ से बचकर निकल जाता। पुलिस ने चोर के साथ लुटेरों को भी पकड़ लिया है।   

Jan 16, 2025 - 19:25
 0
आगरा में लुटेरों ने चोर को ही लूट लिया
एत्माउद्दौला पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरे। दाएं पीले रंग के कपडे में रमन जो पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के घर से एक लाख रुपये चुराकर भागा था।

- चोर ने पूर्व विधायक कर्दम के यहां जो चोरी की थी, लुटेरों ने वही रकम लूट ली

- रमन पूर्व विधायक के यहां नौकर था और 13 जनवरी को एक लाख कैश चोरी किया था

- पैसे चोरी करने के बाद महंगी शराब की बोतल खरीदी और नया मोबाइल लिया था

लोहामंडी थाना क्षेत्र के न्यू राजामंडी कॊलोनी में पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम का आवास है। उनके यहां पर रमन नाम का नौकर काम करता था। विगत 24 दिसंबर 2024 को ही वह नौकरी पर आया था। 13 जनवरी को कर्दम परिवार लोहड़ी के पर्व पर कार्यक्रम में व्यस्त था। इसी दौरान रमन अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से एज लाख रुपये चोरी कर ले गया। 

पूर्व विधायक कर्दम के घर एक लाख रुपये कैश चुराने के बाद रमन ने पहले तो शराब की एक महंगी बोतल खरीदी। 15 हजार रुपये कीमत का नया मोबाइल सेट भी लिया। शराब पीने के बाद वह वाटर वर्क्स पहुंचा था। वॉटर वर्क्स से रामबाग के लिए ऑटो किया। रामबाग पर ऑटो गैंग ने उसके पास बचे चोरी के 75 हजार रुपये लूट लिए।

रमन ने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की सूचना दी। लूट की सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला देवेंद्र दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों को भी पकड़ लिया। इधर मीडिया में रमन के साथ लूट की खबर प्रकाशित हुई। रमन का फोटो देखकर पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम ने इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे से संपर्क किया और बताया कि रमन उनके घर से एक लाख रुपये कैश चुराकर भागा है, इसके साथ लूट कैसे हो गयी?

इसके बाद इंस्पेक्टर ने रमन को यह कहकर थाने बुलाया कि लुटेरे पकड़े गए हैं, वह थाने आकर अपने पैसे ले जाए। इंसपेक्टर ने यह भी कहा कि लूट की वारदात खुलने की खुशी में आपको पांच किलो मिठाई भी देंगे। पुलिस को अच्छे तरीके से बात करते रमन लपककर थाने आ गया। इधर पुलिस ने पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के परिजनों को बुला लिया। पूर्व विधायक के परिवार ने रमन की शिनाख्त कर ली।

अब रमन को लोहामंडी थाना पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है। वहां से उसे जेल भेजा जाएगा। एत्माउद्दौला पुलिस चुटकी लेते हुए कह रही है यह हमारे थाने का तो पीड़ित था और अब लोहामंडी का मुल्जिम बन गया है।

पुलिस ने रमन को लूटने वाले ऒटो गैंग के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकार एत्माउद्दौला थाने की पुलिस ने दो वारदातों का खुलासा कर दिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor