पुलिस से एनकाउंटर में लुटेरे को गोली लगी, गिरफ्तार, 32 मुकदमे हैं

आगरा। चोरी, लूट और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ जगदीशपुरा सहित कई थानों में 32 मामले दर्ज हैं।

Mar 24, 2025 - 10:05
 0
पुलिस से एनकाउंटर में लुटेरे को गोली लगी, गिरफ्तार, 32 मुकदमे हैं
पथौली- बिचपुरी मार्ग पर मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी।

थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजू पथौली-बिचपुरी मार्ग से कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही राजू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। 

दोनों तरफ से फायरिंग के बीच एक गोली राजू के पैर में लग गई और वह गिर पड़ा। उसके गिरते ही पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू थाना अछनेरा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने कई घटनाओं का खुलासा किया है। उसके खिलाफ थाना जगदीशपुरा व अन्य थानों में 32 मुकदमे दर्ज हैं।