मेट्रो का कार्य पूरा होने के बाद ही होगा हरीपर्वत और सेंट जोंस के बीच सड़क चौड़ीकरण

आगरा। हरीपर्वत से सेंट जोंस चौराहे के मध्य सड़क चौड़ीकरण का कार्य अब मेट्रो का कार्य पूर्ण होने के बाद ही किया जाएगा। साथ ही एत्मादपुर क्षेत्र में आगरा- कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ी रामी को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

Apr 23, 2025 - 21:40
 0
मेट्रो का कार्य पूरा होने के बाद ही होगा हरीपर्वत और सेंट जोंस के बीच सड़क चौड़ीकरण
मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी और व्यापारी।

आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति प्रस्तुत की गयी। अवगत कराया गया कि मण्डल में ऋण वितरण निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्राप्त कर लिया गया है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कोई लक्ष्य नहीं मिला है। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी शत प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त किया गया। आयुक्त ने आगामी वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु तेजी से प्रयास शुरू करने के निर्देश दिए। 

एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में आगरा मण्डल के चारों ही जनपदों में मार्जिनमनी अवमुक्त धनराशि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत से अधिक प्रगति प्राप्त की गयी है। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मण्डल में सबसे अच्छी प्रगति मथुरा की रही, जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल माह में आगरा सबसे आगे रहा। मंडलायुक्त ने शेष जनपदों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। 

बैठक में एमओयू प्रस्तावित निवेश में अवगत कराया गया कि लगभग 1157 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं। जिसमें से 543 जीबीसी के लिए तैयार हैं। रेडी फार जीबीसी में प्रगति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। 

बैठक में मंडलायुक्त को यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में ही पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी की समस्या के संबंध में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे विभाग और एडीए द्वारा किए गये संयुक्त निरीक्षण के बाद समाधान हेतु निकाले गए विकल्प का अनुसरण किया जाए, तो समस्या का त्वरित व स्थायी समाधान हो सकता है। मंडलायुक्त ने इस संबंध में रेलवे, एडीए और नगर निगम को अलग से बैठक करने के निर्देश दिए। 

नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण के संबंध में अवगत कराया गया कि विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के कर संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। शासनादेश के अनुसार अब वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 से यूपीसीडा द्वारा ही कर वसूली की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में अब लाईट, सफाई आदि की व्यवस्था भी यूपीसीडा द्वारा की जाएगी। 

बैठक में बताया गया कि नुनिहाई क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटा दिए गये हैं तथा ठेल-ढकेलों को वेडिंग जोन में व्यवस्थित रूप से शिफ्ट कर दिया गया है। फाउण्ड्री नगर में पार्क हेतु छोड़ी गयी जमीन पर सौन्दर्यीकरण कार्य कराए जाने हेतु यूपीसीडा द्वारा लगभग 33 लाख का आंगणक तैयार कर स्वीकृति हेतु कानपुर, मुख्यालय को भेजा जा चुका है। अनुस्मारक पत्र भेजने तथा निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन पुलिया तक निर्मित नाले की जल निकासी प्रकरण में नगर निगम को अपने ही स्तर से स्थायी निस्तारण करने के निर्देश दिए। 

निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत लंम्बित प्रकरणों की भी बैठक में समीक्षा की गयी। आगरा में एक और मथुरा में 4 ऐसे प्रकरण हैं, जो निर्धारित समय उपरांत लंबित हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। बोदला बिचपुरी रोड़ पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया गया। पूरी तरह से अतिक्रमण न हटने तक अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। वहीं इसी रोड़ पर बने नाले को एंड टू एंड सफाई करने के निर्देश दिए। संजय प्लेस में रोड़ पर खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत पर निर्देश दिए गये कि नगर निगम द्वारा नियमानुसार पार्किंग व्यवस्था बनायी जाए। पार्किंग व्यवस्था पब्लिक फ्रेंडली होनी चाहिए। 

बैठक के अंत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गये लोगों को आयुक्त सभागार में दो मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।