शहर के कंक्रीटीकरण और मोबाइल टावरों से पक्षियों को नुकसान, रिवर कनेक्ट कैंपेन चिंतित

आगरा। रिवर कनेक्ट कैंपेन ने यमुना आरती स्थल पर रविवार सांय पर्यावरणविदों, प्रकृति प्रेमियों की एक गोष्ठी आयोजित कर आगरा शहर में बढ़ते कंक्रीटीकरण, मल्टी स्टोरीड भवन, मोबाइल टावरों से पक्षियों को हो रहे नुकसान पर आक्रोश और अफसोस जाहिर किया गया।

Nov 10, 2024 - 19:29
 0  70
शहर के कंक्रीटीकरण और मोबाइल टावरों से पक्षियों को नुकसान, रिवर कनेक्ट कैंपेन चिंतित
रविवार को यमुना आरती स्थल पर जुटे रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्य।

लोकस्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, जो कि शहर भर में मिट्टी के बने घौंसले मुफ्त में बांटते हैं, ने गौरैया की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की और कहा कि मानव व्यवहार स्वार्थी और खूंखार हो रहा है। ऐसे अनियोजित विकास के तमाम दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि अगर संतुलित विकास नहीं हुआ तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 
डॉ. मुकुल पांड्या ने बताया कि झाड़ियां और क़रील टाइप पेड़ पौधे रिहायशी क्षेत्र बढ़ने से खत्म हो चुके हैं, पक्षियों की पसंद शांति शोर में तब्दील हो चुकी है। सभी नगरवासी पक्षियों को संरक्षित करने के लिए प्रयास करें।

रिवर कनेक्ट कैंपेन के ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि यमुना किनारा रोड पर अत्यधिक शोर वाहनों की आवाजाही और बंदरों के उत्पात से गौरैया ही नहीं, तोते, मैना, कौए, आदि सभी लुप्त होते जा रहे हैं। दस साल पहले यमुना आरती स्थल पर हर समय गौरैया तथा अन्य पक्षियों का जमावड़ा रहता था, अब परिदृश्य बदल चुका है।

गोष्ठी में सर्वश्री चतुर्भुज तिवारी, शशिकांत उपाध्याय, शाहतोश गौतम, निधि पाठक, पद्मिनी अय्यर, समर्थ गुप्ता,  उपदेश कुमार, राकेश गुप्ता, दीपक जैन, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor