आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में की टाप 10 की सूची में पंत

नई दिल्ली। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी की है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और सरफराज खान को काफी फायदा हुआ है। सरफराज ने लंबी छलांग लगाई है, वहीं ऋषभ पंत ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। यशस्वी जयसवाल टॉप पांच की लिस्ट में शामिल हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच बैंगलोर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इस मुकाबले में सरफराज और ऋषभ ने दमदार प्रदर्शन किया था।

Oct 23, 2024 - 16:30
 0  9
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में की टाप 10 की सूची में पंत


आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं, वहीं भारत के तीन खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हैं। यशस्वी जयसवाल नंबर चार पर हैं। उन्हें 780 पॉइंट्स मिले हैं। ऋषभ पंत ने तीन स्थान की छलांग लगाई है। वे विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं। पंत के पास 745 पॉइंट्स हैं। कोहली आठवें पायदान पर हैं। इन तीन के अलावा कोई भी भारतीय टॉप 10 में शामिल नहीं है।

सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे। सरफराज को इसका फायदा रैंकिंग में मिला है। वे अब संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सरफराज ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 31 स्थानों की छलांग लगाई है। यह उनके करियर की बड़ी सफलता है।

टेस्ट में मेंस ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बने हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। वहीं अक्षर पटेल सातवें स्थान पर बने हुए हैं। टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं। वहीं अश्विन बॉलिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। जडेजा संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow