चावल माफिया सुमित पुलिस की गिरफ्त में आया
आगरा। लंबे समय से फरार चल रहे चावल माफिया सुमित अग्रवाल को उसके एक साथी सहित थाना कागारौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में सरकारी चावल भी बरामद किया है। आपूर्ति विभाग की ओर से इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
आगरा में सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाले सुमित अग्रवाल पर इससे पहले भी प्रशासन कई बार शिकंजा कस चुका है, पर वह हर बार वह किसी न किसी तरह बचता रहा। चावल माफिया का यह खेल लंबे समय से चल रहा था। इस बार वह पुलिस के बिछाए जाल में फंस ही गया।
थाना प्रभारी कागारौल ने बताया कि सुमित अग्रवाल के खिलाफ सप्लाई आफिसर की ओर से तहरीर दी जा रही है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
What's Your Reaction?