मंगेश यादव के बाद एक लाख का इनामी अनुज प्रताप एनकाउंटर में मार गिराया
उन्नाव। सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ ने उसके साथी एक लाख रुपये के इनामी अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया। एसटीएफ के मुताबिक, जैसे ही आरोपी को घेरा तो उसने गोलियां चलाना शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई तो वह ढेर हो गया। गोली उसके सिर में लग गई। उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अनुज प्रताप सिंह 25 वर्ष का अमेठी के मोहनगंज तहसील के जनापुर गांव का रहने वाला है। उसके गैंग ने सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलस्र के एक करोड़ 35 लाख रुपये के जेवरातों लूटे थे। अब तक इस मामले में दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिरा चुकी है।
मंगेश यादव के एनकांउटर के बाद राजनैतिक गलियारे में भूचाल आ गया था। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि मंगेश यादव इसलिए उसका एकांउटर हो गया। जबकि ठाकुर जाति के युवक को सरेंडर कर दिया गया। लेकिन अब अनुज प्रताप सिंह को एकाउंटर में मार गिराया। यूपी पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, वह केवल अपराधी होते हैं। पुलिस जाति देखकर कार्रवाई नहीं करती।
What's Your Reaction?