Video News : मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा..., नागिन के इंतकाम से डरा पूरा गांव, हापुड़ में सपेरा बुलाकर घर—घर बीन बजवा रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस घर—घर बीन बजवा रही है। कारण है एक नागिन को पकड़ना जो अब तक पांच लोगों को डंस चुकी है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम इस नागिन को पकड़ने में नाकाम रही, जो कथित तौर पर इंसानों से बदला ले रही है। तब इस काम में पुलिस को लगाया गया है।

Oct 24, 2024 - 16:26
 0  297

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपेरा बीन बजाते दिख रहा है। पीछे—पीछे पुलिस वाले कुछ खोजते नजर आ रहे हैं। सब डरे—सहमे से आगे बढ़ रहे हैं। उसके आगे-पीछे कुछ वर्दीधारी पुलिस वाले भी नजरें लगाए कुछ खोजते नजर आ रहे हैं। नागिन के इंसानों से बदला लेने की बात पूरे गांव में फैल गई है। इसकी दहशत से गांव भी खाली होने लगा है।

हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर में एक जहरीली नागिन का आतंक फैला है। नागिन ने 5 लोगों को डसकर मौत के घाट उतार दिया है। ये घटना तीन दिनों के अंदर हुई है। पूरे गांव में नागिन को लेकर दहशत फैली है। लोग मान रहे हैं कि यह नाग-नागिन के जोड़े की सांपिन है, जो बदला ले रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor