बिल्डर से भयभीत रिटायर्ड प्रोफेसर ने रिपोर्ट लिखाई
आगरा। मघटई स्थित प्राक्षी एवेन्यू कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड प्रोफेसर को बिल्डर और उसके लोगों ने इतना परेशान कर दिया कि उन्हें पुलिस से गुहार लगानी पड़ गई। प्रोफेसर ने कॉलोनाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रिटायर्ड प्रोफेसर ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कॉलोनाइजर मुकेश चन्द पाल ने उन्हें परेशान करने के लिए उनके
आवास की बिजली कटवाने, जान से मारने की धमकी के अलावा अराजक तत्वों के माध्यम से मकान बेचकर अन्यत्र चले जाने को धमकवाया गया। रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. राजेश्वर उपाध्याय ने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण में कॉलोनी के अधूरे कार्यो को पूरा कराने के सम्बन्ध में उन्होंने लगातार शिकायतें कीं। इसी से कुपित होकर कॉलोनाइजर ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
डॉक्टर उपाध्याय के अनुसार प्राक्षी एवेन्यू कॉलोनी में सड़क निर्माण, जलापूर्ति की व्यवस्था, नालियों का निर्माण, पार्क को विकसित कराना, वृक्षारोपण, डलाबघर, विद्युत व्यवस्था, सीवर लाइन की व्यवस्था आदि कार्य 04 मार्च 2012 तक पूर्ण करा देने थे। 12 वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद भी आज तक कॉलोनी में इनमें से किसी व्यवस्था को पूरा नहीं कराया गया है। डॉ. उपाध्याय को आशंका है कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
What's Your Reaction?