आरसीबी पहले मैच में केकेआर को सात विकेट से हरा कर आईपीएल में किया शानदार आगाज
कोलकाता। आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 का आगाज बड़ी जीत के साथ किया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैच में आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली, फिल साल्ट रहे। वहीं गेंदबाजी में बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने मैच पलट कर रख दिया था।
विराट कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप विजेता रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2025 में भी अपनी लय को बरकरार रखा है। उन्होंने पहले ही मैच में 36 गेंद में 59 रनों की सधी हुई पारी खेली। उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर 95 रनों की सलामी साझेदारी की। साल्ट, जिन्होंने 31 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी से आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दरअसल इन दोनों ने मिलकर बेंगलुरु टीम का स्कोर पावरप्ले में ही 80 रन पर पहुंचा दिया था।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंद में 34 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर आरसीबी के लिए विनिंग शॉट लगाया।