रवीना टंडन ने बांद्रा में सुरक्षा पर उठाए सवाल
मुंबई। रवीना टंडन ने मुंबई में सैफ अली खान के घर पर चाकू से हमले की खबर सुनकर शॉक्ड हैं। उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। इसी के साथ रवीना ने बांद्रा में बढ़ते क्राइम को लेकर चिंता भी जाहिर की है और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की जरूरत की बात कही है।
जहां सैफ अली खान इस घटना के तुरंत बाद हॉस्पिटलाइज हुए वहां फिल्मी हस्तियों ने इस घटना पर चिंता जताई। रवीना ने भी एक्स पर (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में मशहूर हस्तियों के खिलाफ बढ़ते मामलों पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने चिंता जाहिर की कि इस इलाके में मशहूर हस्तियां ऐसे अपराधों का आसान निशाना बन रही हैं।
उन्होंने नोट शेयर करते हुए लिखा, 'सेफ रेसिडेंशियल रहे बांद्रा में मशहूर हस्तियों और आसान लक्ष्य को टारगेट करना आम बात हो गई है, जिससे अराजक तत्वों का बोलबाला हो गया है।' उन्होंने आगे कहा, 'एक्सिडेंट स्कैम, हॉकर माफिया, अतिक्रमणकारी, भूमि हड़पने वाले और बाइक पर दौड़ते क्रिमिनल्स, फोन और चेन छीनना। सख्त नियमों की जरूरत है। आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं सैफ।'
पिछले साल जून में मुंबई में रवीना और उनके ड्राइवर पर भीड़ ने हमला किया था, ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप था। बाद में न्यूज़एक्स लाइव को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि मुंबई पुलिस के अनुसार यह हमला प्री प्लान था।
What's Your Reaction?