रौनक की जान उसी के चाचा ने ली, मां की भी सहमति थी, दोनों गिरफ्तार
आगरा। पिनाहट के नयापुरा मोहल्ले में आठ वर्षीय रौनक की नृशंस हत्या का खुलासा हो गया है। किसी और ने नहीं, रौनक की जान उसी के चाचा ने ली थी और इस जघन्य कांड में रौनक की मां की भी सहमति थी। दरअसल मासूम रौनक को कुछ ऐसा पता चल गया था, जिसकी वजह से मां ने अपने बेटे को मरवा डाला और चाचा ने इसे अंजाम तक पहुंचाया। डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार आज सायं मासूम रौनक के हत्याकांड का खुलासा करने जा रहे हैं।
-पिनाहट के आठ वर्षीय मासूम ने कुछ ऐसा देखा था कि मां अपने ही कलेजे के टुकड़े की जान की दुश्मन बन गई
-चाचा भानु बहलाकर कहीं ले गया, सिर पर मोंगरी मारकर की मासूम की हत्या, चाचा के अलावा मां भी गिरफ्तार
मौके पर स्वयं डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार भी पहुंचे थे। छानबीन में पुलिस को एक ऐसा क्लू मिला, जिसके सहारे पुलिस मृत बालक के परिवार के ही दूसरे सदस्य की छत पर करब तक जा पहुंची, जहां पुलिस को खून के धब्बे मिले। इससे यह तो संकेत मिल गया था कि रौनक की हत्या अपने ही किसी ने की है।
डीसीपी ने इस मामले की जांच में एसीपी पिनाहट अशोक कुमार के नेतृत्व में दो ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को भी लगाया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे कई बार चेक किए। इन्हीं से कुछ कड़ियां जुड़ीं और पुलिस हत्या की वजह तक जा पहुंची। पुलिस ने मृतक की मां का कमरा चेक किया तो वहां खून के धब्बे दिखे। एक कपड़ा भी ऐसा मिला जिस पर खून के धब्बे थे। लगता था कि उस कपड़े से खून पोंछा गया था।
पुलिस ने मृत बालक रौनक के चाचा भानु (लगभग 19 वर्ष) को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ में भानु टूट गया और सब कुछ उगल दिया। भानु ने बताया कि उसी ने रौनक को सिर में मोंगरी से प्रहार कर मारा था। मोंगरी के प्रहार से रौनक के सिर की हड्डी के तीन टुकड़े हो गए थे। हत्या के बाद भानु ने रौनक का शव बोरे में बंद किया और घर की छत पर करब के ढेर में छिपा दिया। मौका देखकर रविवार-सोमवार की रात में शव को घर से कुछ दूरी पर फेक दिया।
इसलिए ली बालक की जान
पुलिस के अनुसार बालक रौनक अचानक अपने घऱ में मां के कमरे में पहुंचा तो वहां मां और चाचा को देखा। इसके बाद इस बालक ने कहा था कि वह पापा को बताएगा। इससे घबराकर मां और उसके चाचा भानु ने पहले तो रौनक को बातों में लगाया। उसे कुरकुरे खाने के लिए पैसे दिए। भानु उसे बातों में लगाकर कहीं ले गया और मोंगरी से प्रहार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने रौनक के चाचा भानु के अलावा उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि चार दिन पहले रौनक के गायब होने पर पिता करन सिंह ने थाना पिनाहट में अपहरण की आशंका में रिपोर्ट लिखाई थी। इधर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज पिनाहट के नयापुरा पहुंचकर मृत बालक रौनक के परिवारीजनों से मिले। उन्हें ढाढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
What's Your Reaction?