रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन को भेजा गिफ्ट

मुंबई। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा पल साझा किया है, जिसमें उनकी 'पुष्पा 2' की को-स्टार रश्मिका मंदाना का दिल छू लेने वाला जेस्चर देखने को मिल रहा है। 'पुष्पा: द राइज' में श्रीवल्ली के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस ने अपने इस इमोशन से भरे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक्टर को एक तोहफा भेजा है और हाथ से लिखा एक पैगाम भी।

Nov 10, 2024 - 14:18
 0
रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन को भेजा गिफ्ट

अल्लू अर्जुन ने एक खूबसूरत नोट और प्यारे गिफ्ट की झलक शेयर की है, जो उन्हें रश्मिका से मिला है। अपने पोस्ट में उन्होंने रश्मिका को धन्यवाद देते हुए उनके इस व्यवहार की सराहना की है। उन्होंने इस तरह से यह भी बताया है कि उनके बीच ऑफ-स्क्रीन भी गहरी दोस्ती है।

रश्मिका के हाथ से लिखे नोट में वह कह रही हैं कि मेरी मां ने कहा था कि किसी को चांदी का तोहफा देने से उसे सौभाग्य प्राप्त होता है। मुझे उम्मीद है कि यह छोटी-सा चांदी का तोहफा और मिठाई आपके लिए और ज्यादा सौभाग्य, सकारात्मकता और प्यार लेकर आएगी। आपको और आपके खूबसूरत परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। खूब प्यार, रश्मिका मंदाना।

इसके जवाब में, अल्लू ने लिखा कि थैंक यू डियर। अब बहुत सारे लक की जरूरत है। रश्मिका, जिन्हें प्यार से 'अशर्फी गर्ल' बुलाया जाता है, 'पुष्पा: द रूल' के मच अवेटेड सीक्वल में श्रीवल्ली के किरदार में लौटने वाली हैं। फैंस उनके इस किरदार में को दोबारा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। लेकिन उसके पहले ही इसने एक हजार करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow