रवीना ने दिखाईं आंखें तब राशा ने दिए सोलो पोज
मुंबई। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू से पहले ही स्टार बन चुकी हैं और हर कोई उन्हें उनके नाम से जानता है। राशा जल्द ही फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जो 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। हाल ही राशा को मॉम रवीना टंडन के साथ स्पॉट किया गया। दोनों ने पपाराजी को साथ में खूब पोज दिए। लेकिन जब पपाराजी ने राशा थडानी से सोलो पोज देने को कहा तो उन्होंने कि नहीं, मम्मी के साथ। तब रवीना ने राशा की तरफ आंखें निकालीं।
सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया है, जिसे एक पपाराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में पहले तो राशा और रवीना ने साथ में पोज दिए। इसके बाद रवीना ने पपाराजी से कहा कि वो उन्हें जाने दें। लेट हो रहा है। तब पपाराजी ने राशा थडानी से सोलो पोज देने को कहा तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, नहीं, मम्मी के साथ। कैसा सोलो?' यह सुनकर रवीना ने राशा से सोलो पोज देने को कहा। लेकिन वह मना कर रही थीं, जिस पर रवीना ने उनकी ओर आंखें निकालीं। तब राशा थडानी ने बेमन से पपाराजी को सोलो पोज दिए।
इस वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट आ रहे हैं। एक ने लिखा है, 'लगता है इसने मम्मी की आंखें देख लीं और तब पोज देने लगी।' एक और यूजर ने लिखा, 'मम्मी ने आंखें निकालीं, डर गई बेचारी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई मम्मी ने आंख दिखा दीं, लड़की तैयार फट्ट से'। एक और कमेंट है, 'आंखों से तूने ये क्या कह दिया।' यूजर्स बड़े ही फनी और मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
What's Your Reaction?