गोरखनाथ मंदिर गोशाला में दुर्लभ नस्ल की पुंगनूर गाय को योगी ने दिया दुलार
गोरखपुर। देश में अति दुर्लभ नस्ल में शामिल आंध्र प्रदेश की पुंगनूर गाय अब गोरखनाथ मंदिर की गोशाला की शोभा बढ़ा रही है। पुंगनूर नस्ल के गोवंश जोड़ी (बछिया और बछड़ा) के मंदिर की गोशाला में आने पर आज सुबह मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा और उन्हें अपने हाथों से गुड़ खिलाया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भी इसी नस्लग की गाय मौजूद है। पिछले दिनों इस गाय ने एक बछड़े को जन्मी दिया था। उसका नाम दीपज्योिति रखा गया है।
कल दोपहर बाद गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। वह जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है। मुख्यमंत्री ने पुंगनूर नस्ल की इस जोड़ी को खूब दुलार किया। दोनों के माथे पर हाथ फेरते हुए, गर्दन सहलाते हुए उन्होंने स्नेह दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर तक उन्हें भावुक होकर दुलारते रहे और फिर अपने हाथों से उन्हें खुद खिलाया।
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने गोशाला में अन्य गोवंश के साथ भी समय बिताया। योगी ने श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। उनकी आवाज सुनते ही कई गोवंश दौड़ते हुए उनके पास आ गए। मुख्यमंत्री ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया। इस दौरान योगी ने गोशाला में काम करने वाले लोगों से गायों के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।
What's Your Reaction?