स्वीडन के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की मौत

स्टाकहोम। स्वीडन के ओरेब्रो शहर में स्थित एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई , जिसमें जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है।

Feb 5, 2025 - 07:58
 0
स्वीडन के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की मौत

स्वीडन में स्टॉकहोम से करीब दूर 200 किमी दूर स्थित ओरेब्रो शहर के एडल्ट एजुकेशन सेंटर में फायरिंग का मामला सामने आया है। इस फायरिंग की घटना में 10 लोगों की मौत की खबर है। लोकल पुलिस अधिकारी रोब्रेटो एड ने मीडिया को बताया कि अभी मामले में जांच की जा रही है और ये स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी स्कूल के अंदर हुई है या कितने लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने आगे बताया कि घायल लोगों में एक बंदूकधारी शख्स भी था। 

न्याय मामलों के मंत्री गन्नर स्ट्रोमर ने मीडिया से कहा, "ओरेब्रो शहर में हुई ये घटना गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। सरकार इस मामले को लेकर लगातार पुलिस के संपर्क में है और हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।''

 पुलिस ने एक बयान में कहा, "ऐसा लगता है कि दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है और ये एक गंभीर मामला है।" स्कूल की एक टीचर लेना वार्रेनमर्क ने  बताया कि मंगलवार को उन्होंने कैंपस में कुछ संदिग्ध छात्रों को देखा था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ऐसा लगता है कि वहां 10 राउंड फायरिंग हुई।

एजुकेशन सेंटर की वेबसाइट के मुताबिक, स्कूल 20 साल से अधिक आयु के युवाओं के लिए है, जहां प्रवासियों को भी स्वीडन भाषा की पढ़ाई कराई जाती है। साथ ही कई अन्य कोर्स भी कराए जाते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, गोलीबारी के दौरान छात्रों को पास की एक बिल्डिंग में ठहराया गया, और स्कूल के बाकी हिस्से को भी खाली कराया गया।