राणा सांगा का शौर्य भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा- योगी
लखनऊ। महाराणा सांगा की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर वीर योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से सीएम योगी ने लिखा, "धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन!
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। राणा सांगा को देश भर में राजपूत वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राणा सांगा के बलिदान और राष्ट्रनिष्ठा को याद करना, वर्तमान समय की राजनीतिक और सामाजिक चेतना को भी दर्शाता है।