राणा सांगा जयंतीः गढ़ी रामी में केशरिया पगड़ियों संग भगवा ध्वज लहरा रहे
आगरा। आगरा के गढ़ी रामी गांव में सनातन महासभा द्वारा आयोजित राणा सांगा की जयंती का समारोह शुरू हो चुका है। करणी सेना ने इस आयोजन को 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' नाम दिया हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी जा रही है। यह आयोजन सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया है, जिसमें क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत हुई थीं।

कार्यक्रम स्थल पर उस समय माहौल गर्मा गया जब पंडाल में पुलिस जा पहुंची। इसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी होने लगी और लोगों ने पुलिसकर्मियों को सम्मेलन स्थल से बाहर जाने को मजबूर कर दिया।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा को गद्दार कहे जाने का गुस्सा गढ़ी रामी में साफ़ दिखाई दे रहा है। प्रशासन की तमाम रोकटोक के बावजूद वहां अब तक एक लाख के आसपास लोग जुट चुके हैं। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी वहां पहुंचकर जमीन पर बैठ गए। बाद में लोग उन्हें आगे ले गए।
गढ़ी रामी में रैली के आयोजकों ने करीब 50 बीघे में पंडाल बना रखा है। जहां पर बीती रात से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था।
कार्यक्रम में मांग की गई कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन की संसदीय सदस्यता समाप्त की जाए और कानूनी कार्रवाई हो। क्षत्रिय युवाओं पर लगे सभी मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं। वीर योद्धा राणा सांगा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। गौतम बुद्ध नगर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा के नाम पर रखा जाए। राणा सांगा का गौरवशाली इतिहास सभी शैक्षणिक संस्थानों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए। इतिहास के विकृतिकरण को रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाए।
रोकने की कोशिशें नाकाम
पुलिस द्वारा एक्सप्रेसवे पर पत्थर डालकर रैली में आ रहे लोगों को रोकने की जानकारी जैसे ही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत को मिली तो वे वहां पहुंच गए और पत्थरों को हटवाकर चेतावनी दी यदि किसी को भी रैली में जाने से रोका गंभीर परिणाम होंगे।
इधर आगरा शहर में सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। सांसद सुमन की सुरक्षा के लिहाज से एमजी रोड पर सूरसदन चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है ।